वरुण को नताशा से बात करता देख शोभा बीच में आई और कहा, "मेरी बेटी का जीवन बर्बाद करके तेरा मन नहीं भरा जो अभी भी झूठ पर झूठ कहता चला जा रहा है।" वरुण ने हाथ जोड़ते हुए कहा, "मम्मी जी, नताशा अभी भी मेरी पत्नी है। कृपया आप हम पति-पत्नी के बीच में न आएं तो ही अच्छा है।" वरुण का गुस्सा देखकर शोभा ने अपने कदम पीछे हटा लिए। इसके बाद वरुण ने नताशा की तरफ देखते हुए कहा, "नताशा, मैं नहीं चाहता कि हमारे बीच किसी भी तरह की कोई गलतफहमी रह जाए। मैं तुमसे सच्चे