Shadows Of Love - 2

  • 144
  • 1
  • 69

 Secrets of the Night – झील के भीतरझील की सतह पर उभरा वह चमकदार दरवाजा मानो किसी और दुनिया की चाबी हो. नीली रोशनी लहरों पर नाच रही थी और ठंडी हवा ने चारों का शरीर सिहरा दिया.अबीर ने गहरी आवाज में कहा,ये मौका है, मायरा. इस दरवाजे के पार वही सच है जिसकी तलाश सब कर रहे हैं।मायरा काँपते स्वर में बोली,लेकिन सच. कभी- कभी मौत से भी खतरनाक होता है।जारा ने ताना मारा,डरपोक लोग हमेशा हारते हैं. असली वारिस वही होता है जो खतरे को गले लगाए।नैरा ने झील की ओर देखा, उसकी आँखों में लालच चमक रहा