नताशा अपने प्रश्न के उत्तर के इंतज़ार में अब भी वरुण की आँखों में देख रही थी। वरुण ने नताशा की खूबसूरत आँखों की गहराई में डूबते हुए कहा, "नताशा, मैं वैसा इंसान नहीं हूँ। तुम्हारी ही तरह मैंने भी तुम्हें सच्चे दिल से प्यार किया है। तुम मेरी पत्नी हो, मैंने अग्नि को साक्षी मानकर तुम्हारे साथ गठबंधन किया है। मैं इस रिश्ते की गरिमा को जानता हूँ। लंदन में रहकर भी मेरे परिवार ने मुझे भारतीय संस्कारों से बाँधकर रखा है। तुम्हें यदि तुम्हारी गलतियों का एहसास हो जाए, तो तुम आज भी मेरी पत्नी ही हो।" शोभा