एक लड़की एक बड़े से घर के हॉल में खड़ी थी और जोर से चिल्ला रही थी कि मिस्ट ओबेरॉय बाहर निकलिए आज में आप को chodhu गी नहीं आप की हिम्मत कैसे हुवी मेरे दोस्तों को दमकी देने की ।वहीं हॉल में दस लोग खाना खा रहे थे जब उन सब ने ये चिलाने की आवाज सुनी तो वो हैरान थे लेकिन वह पर बैठे 50 साल के आदमी के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आ गई उस आदमी की स्माइल देख कर वह पर बैठे सब लोगो का खाना नीचे नहीं उतर रहा था क्योंकि जो आदमी