(प्रिया अपने परिवार की इज़्जत और कुणाल के प्यार के बीच फँसी है। ललिता द्वारा टोनी को छुड़ाने से वैभव उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। दूसरी ओर, प्रिया अपने करियर में खुद की पहचान बनाना चाहती है। रिया IAS की पढ़ाई कर रही है, जिसका राज़ प्रिया ने कुणाल से छिपा रखा है। गलती से बात खुलने पर प्रिया का गुस्सा कुणाल को ठेस पहुँचाता है। कुणाल उम्मीद करता है कि प्रिया उसे रोकेगी, पर वह चुप रहती है। कहानी वहीं से मोड़ लेती है, जहाँ दिल और जिम्मेदारी आमने-सामने खड़े हैं। अब आगे)अनकही बातेआज प्रिया जल्दी उठकर तैयार