मायावी मोहब्बत ।

(222)
  • 2.4k
  • 1
  • 756

दैत्य राज कुम्भन जो अपने दैत्य लोक से पृथ्वी पर सिर्फ अपनी बेटी को बचाने के लिए आया है और एक परी जिसे बचाने परी लोक से उसकी बहन वर्शाली आया है । दोनो को ही किसी तांत्रिक ने अपने स्वार्थ के लिए मार देता है , दिसे पुन: जीवनदान देने वर्शाली और दैत्यराज कुम्भन आया है , ये तभी बचेगी जब एकांश के रक्त से मणी का अभिषेक होगा , पर जिसको मारने वर्शाली आयी है उसी से हो जाता है प्यार , अब क्या करेगी वर्शाली क्या एकांश को मारकर अपने बहन को बचाएगी या अपने प्यार के लिए दे देगी बहन की कुर्बानी । जानने के लिए पड़ते रहिए । मायावी मोहब्बत ।