वो अधूरा खत

---वो अधूरा खत ️ Written by Vijay Sharma Erry---1. वो आख़िरी चिट्ठीबरसात की ठंडी बूंदें खिड़की के शीशे पर लगातार दस्तक दे रही थीं। कमरे की खामोशी को केवल उस बूंदों की आवाज़ और मेरी धड़कनों की तेज़ी तोड़ रही थी।मेरे सामने एक पुराना डिब्बा रखा था, जिसे माँ के जाने के बाद उनकी चीज़ें समेटते समय मुझे मिला था। डिब्बा खोलने पर पुराने कपड़े, कुछ फोटो और एक तह की हुई पीली पड़ चुकी चिट्ठी निकली।काँपते हाथों से मैंने उसे खोला और पढ़ना शुरू किया—"My dear child,I know you had your doubts about your birth. I couldn't tell you while