ओ मेरे हमसफर - 30

  • 282
  • 102

(प्रिया अपने परिवार के सम्मान और कुणाल के प्यार के बीच उलझी है। वैभव उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, क्योंकि ललिता ने जेल में बंद टोनी को छुड़ा लिया है, जो पहले प्रिया से जबरन शादी करना चाहता था। वैभव डरता है कि यह शादी किसी साजिश का हिस्सा न हो। वहीं प्रिया परिवार को भरोसा देने की कोशिश करती है कि वह कमजोर नहीं है। ऑफिस में प्रिया कुणाल से अपने प्यार का इजहार करती है और कुणाल अब चेताता है कि वह उसे खुद से कभी दूर नहीं होने देगा। दोनों सब भूलकर गले लगते हैं। अब