महल के ऊपरी कमरे में जियाना अपने कुछ विश्वासपात्र साथियों के साथ बैठी थी. उसकी आँखों में गुस्सा और जलन दोनों झलक रहे थे.मैं यह हार कभी नहीं मानूँगी, उसने फुसफुसाते हुए कहा.एक साथी ने पूछा, तो अब क्या करना चाहती हो, जियाना?जियाना ने ठंडी मुस्कान के साथ कहा,सैरिन को पकडना होगा. अगर वह कबीर के पास रहेगी, तो उनका प्यार और ताकत हमारे हर खेल को नाकाम कर देगा. आज रात हम उसे महल के किसी गुप्त स्थान पर ले जाएँगे।इस बीच, कबीर मल्होत्रा अपने खूबसूरत, लक्जरी और पूरी तरह काले- सफेद रंग के कमरे में खडा था. महँगी