लालाजी जैनी साहेब

लालाजी जैनी साहेब लाला जी जैनी साहेब  हमारे शहर मुज़फ्फरनगर नगर के नई मंडी कहलाने वाले अमीर इलाके के जाने माने अमीर सेठ लोगों में से एक रह चुके हैंꟾ उनका नाम हरसुख राय जैन था पर लोग सम्मान से उन्हें लाला जी या जैनी साहेब या दोनों को मिला कर लाला जी जैनी साहेब के नाम से पुकारते थेꟾ जब वे बड़े अमीर बन चुके थे फिर भी बड़े विनम्र और अभिमान रहित थेꟾ वहां यह कहा जाता था कि जब छत्तीस जात धन पाने में घमंडी होती हैं बनिया विनम्र होता जाता हैꟾ नई मंडी में जब शुरू