गुल–दास्तां भाग 2

  • 138

Part 2टूटे काच को देख वह घर की ओर मुड़ गया पहुंचते ही सबसे पहले लेपटॉप खोला और बीते बरसो की तस्वीरे देखने लगा। काव्या के बर्थ-डे की फोटो देखी जिसमे लाल वन पीस और क्राउन तथा बर्थ-डे गर्ल का बेल्ट लगाये वह उसकी गोद मे बैठी थी और वैभव पीछे से उसे पकड कर कंधे पर सर रख रखा था दोनों पूरी स्माइल के साथ कैमरे में झांक रहे थे। उसे याद अया कि वह फोटो खिंचाने के जस्ट बाद उन्होंने केक काटा था और फिर डांस किया फिर खाना खाया और लास्ट में मूवी देखते देखते सो गये