एक छोटे सपने से बड़ी सफलता तक: राजेश की कहानीकभी–कभी ज़िंदगी में हालात इतने कठिन हो जाते हैं कि इंसान हार मानने के बारे में सोचता है। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हार मानने की बजाय चुनौती को अवसर में बदल देते हैं। यह कहानी है राजेश की, जो एक छोटे से गाँव का लड़का था और जिसने अपने संघर्षों को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया।बचपन की कठिनाइयाँराजेश का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में हुआ। उसके पिता एक किसान थे और माँ घर संभालती थीं। घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर