हम सफरनामा - 2

(693)
  • 2.1k
  • 981

ईशान जल्दी से अपने कमरे में भाग जाता है तैयार होने के लिए.वेदिका. मां हम सब का लंच मत बनाना हम सब बाहर खा कर आएंगे.मुस्कुराते हुए निशा और अवनी का हाथ पकड कर बाहर चली जाती है, थोडी देर बाद ईशान भी अपने हाथ में गाडी की चाबी घूमते हुए बाहर निकल जाता है.थोडी देर में वो तीनों गाडी में बैठकर वहां से निकल जाते हैं वेदिका गाडी में बैठकर अपने भाई से कल स्कूल जाने के लिए ढेर सारी बातें बताती है और उसकी खुशी उसके चेहरे पर ही नजर आ रही थी.उसकी खुशी देखकर उसका भाई ईशान