माँ का विश्वासएक छोटे से गाँव में एक बच्चा रहता था — नाम था आर्यन। बचपन से ही वह अपने उम्र के बच्चों से थोड़ा अलग था। गाँव के लड़के खेलकूद में तेज़ थे, पर आर्यन घंटों चुपचाप मिट्टी में कुछ आकृतियाँ बनाता रहता, या पुराने टूटे खिलौनों को जोड़कर उनसे नई-नई चीज़ बनाने की कोशिश करता। पर गाँव के लोग इसे उसकी “मन्दबुद्धि” समझते।“ये लड़का ठीक नहीं है… इसके बस का कुछ नहीं।”“तेरा बेटा तो बेकार है, स्कूल में भी नाम खराब करेगा।”ऐसी बातें सुनकर उसकी माँ सरला के दिल को चोट पहुँचती, लेकिन वह हमेशा मुस्कराकर कहती—“मेरा बेटा