भाग 1: पहली नजर का इश्क़दिल्ली की हल्की ठंडी शाम थी। कॉलेज के कैम्पस में छात्रों की हलचल थी। भीड़ में से एक लड़की, रीना, सफ़ेद कुर्ते में, किताबों के ढेर के साथ धीरे-धीरे चल रही थी। उसकी मासूमियत और शांत अदाओं ने हर किसी का ध्यान खींचा।वहीं, आर्यन मल्होत्रा, एक अमीर और सफल बिज़नेसमैन का बेटा, कैम्पस में किसी इवेंट के लिए आया था। उसकी नजरें अचानक रीना पर ठहर गईं। जैसे समय थम गया हो।आर्यन ने अपनी गाड़ी से उतरते ही रीना की तरफ देखा। उसने देखा कि रीना किसी को ढूँढते हुए चारों ओर देख रही थी।