डॉक्टर इंसान रूप भगवान

पुलिस प्रमुख द्वारा कर्मबीर सिंह के पत्र को बहुत गंभीरता से सज्ञान मे लेते हुए त्वरित कार्यवाही शुरू कि गई!पुलिस द्वारा तथ्यों का विश्लेषण एवं वास्तविकताओ पर गहन मंत्रणा किया गया जिसके बाद उनकी समझ मे अपराध का उद्देश्य एवं लाभ दोनों स्पष्ट हो चुके थे जो चीख चीख कर शक्ति एवं शार्दुल कि तरफ ईशारा कर रहे थे!पुलिस के पूरे मोहकमे के लिए सर्वप्रिया का अपहरण चिंता का विषय एवं बदनामी का दाग़ बन चुका था!पुलिस ने सर्वप्रिया के चाचा कर्मबीर सिंह से खुफिया तरीके से सम्पर्क किया और सच्चाई के करीब पहुंचने कि जी तोड़ कोशिश कर रही