अंधेरे से इंसाफ तक - 5 (अंतिम भाग)

भाग 5 – इंसाफ की जंग (बहुत विस्तार से)अस्पताल में अनाया और अभय की हालत नाज़ुक थी। चारों तरफ़ लोग जुटे हुए थे। हर कोई गुस्से में था। मीडिया लगातार रिपोर्ट कर रही थी। सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था।पुलिस ने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू की।बस का नंबर पहले ही गवाहों से मिल चुका था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने जल्द ही बस को ढूँढ लिया।उस बस के अंदर से खून के धब्बे, फटे कपड़े और शराब की बोतलें मिलीं। यह सब सबूत सीधे-सीधे उन दरिंदों की ओर इशारा कर रहे थे।एक-एक करके पुलिस ने सभी