SCENE 1 अशोक और राजबीर एक बिलडीगं से बाहर भागते हूए दिखता है । दोनो की सांस फूली हूई थी । राजबीर और अशोक जैसे ही अपने कार के पास पहूँचता है । तभी बिलडीगं के अंदर से गोलियों की आवाजे आने लगता है । तो राजबीर अशोक से पूछता है ।राजबीर: - पापा हमे ऐसे भागकर नही आना चाहिए था । आज बहोत दिन बाद वो हमारे जाल मे फंसा था । और फिर हमारा माल ?अशोक: - बेटा शेर से जितना हो सके दुर रहो । वो इस जंगल का राजा है । अगर जान रही तो फिर से