ये कहानी है एक ऐसे बच्चे की जिसका नाम रुद्रा है जिसने बचपन मे ही अपने मां बाप को लड़कियों की सप्लाई और ड्ग माफिया के कारण खो दिया था । उसने अपने मरते मां को वचन देता है के वो शहर से ड्ग और लड़कियों की सप्लाई करनेवाले माफिया की सफाया करेगा । इसि बिच रुद्रा की बचपन से लेकर जवानी तक उसकी परवरिश एक डॉन करता एंथोनी जो एक डॉन होते हूए भी गरोबी का मशिहा और रुद्रा की तरह ही माफिया का सफाया करता है । इसी बीच रुद्रा मंत्री की बेट और कमिशनर की बेटी दोनो ही रुद्र से प्यार कर बेठती है ।इन दोनो को ही रुद्रा के असलियत का पता नही है । अब आगे क्या होगा ? किसे मिलेगा रुद्रा का प्यार या होगा दोनो लड़कियो मे तकरार । अब आगे की कहानी जानने के लिए पड़िए रुद्रा एक इंतकाम ।