सफलता का रहस्य 1. गाँव की छोटी-सी दुनियाएक छोटे से गाँव में अर्जुन नाम का लड़का रहता था। उसका घर मिट्टी का बना था, छत टपकती थी और दीवारें बरसात में भीग जाती थीं। घर इतना ग़रीब कि दो वक़्त का खाना भी मुश्किल से मिल पाता।पिता खेतों में दूसरों के लिए मजदूरी करते और मामूली मजदूरी से घर का चूल्हा जलता। माँ दूसरों के घर बर्तन धोतीं और कपड़े साफ करतीं।अर्जुन जब स्कूल जाता, तो उसके पैर में चप्पल तक नहीं होती। किताबें फटी हुई, कॉपी आधी-ख़ाली, लेकिन आँखों में एक सपना चमकता था—"एक दिन मैं अफसर बनूँगा,