अधूरी चाह

ये बात तब शुरू हुई जब मेरा जन्म दिन था। वैसे तो में जन्म दिन मनाता नहीं पर ऑफिस में सबको पता चल गया था की इस ही 28 जून के दिन को मैने इस धरती पर मनुष्य अवतार में जन्म लिया था। अब जब सबको पता चल ही गया था तो चॉकलेट तो देनी ही पड़ेगी। मैने भी सोच लिया और डेरी मिल्क की चॉकलेट ले ली (वैसे ज्यादा मात्रा में यही चॉकलेट उपलब्ध थी)। फिर क्या जैसे हर बार होता वैसे ही जिसका जन्म दिन है वो सब को चॉकलेट देने जाता है, वैसे तो ऑफिस में बहुत