एपिसोडएपिसोड 51कुछ दिनों बाद आज कपाड़िया मेंशन में बहुत हलचल थी क्योंकि संवि और सांची के ठीक होने की वजह से अर्णव जी और खुशी जी ने अपने घर में हवन रखवाया थाखुशी जी और उर्मिला जी दोनों मिलकर सोफे पर बैठकर सारी तैयारी पर नजर रख रहे थे। तो वही घर के सारी लेडीज़ हवन की तैयारी कर रहे थे जैसे प्रसाद बनाना, घर और मंदिर को फूलों से सजना मालए बनाना। यह पूजा बड़ी नहीं थी पर इस पूजा में काम से कम 70 से 80 लोग आने वाले थे जिसमें शर्मा और मल्होत्रा खानदान और कुछ दोस्त इनवाइटेड थे। यह पूजा