एक लड़की को मैने डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या करते देखा है यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी डरावनी घटना है डिप्रेशन की वजह से दौरे पड़ने लगते है ये सब मुझे हमेशा एक अनसुलझा रहस्य सा लगता था आखिर कोई टेंशन की वजह से कैसे बीमार हो सकता है , मर सकता है लोग इतने कमजोर कैसे होते है उन्हें मज़बूत होना चाहिए ऐसी कुछ घिसी पिटी नसीहतें लोग उन्हें देते है लेकिन डिप्रेशन एक नरक की तरह है जो एक बार इसमें फंस गया उसे कोई नहीं बचा सकता स्वयं उस इंसान के जो इस नरक में है