Depression is the Hell

(74)
  • 528
  • 1
  • 189

एक लड़की को मैने डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या करते देखा है यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी डरावनी घटना है डिप्रेशन की वजह से दौरे पड़ने लगते है ये सब मुझे हमेशा एक अनसुलझा रहस्य सा लगता था आखिर कोई  टेंशन की वजह से कैसे बीमार हो सकता है  , मर सकता है लोग इतने कमजोर कैसे होते है उन्हें मज़बूत होना चाहिए ऐसी कुछ घिसी पिटी नसीहतें लोग उन्हें देते है लेकिन डिप्रेशन एक नरक की तरह है जो एक बार इसमें फंस गया उसे कोई नहीं बचा सकता  स्वयं उस इंसान के जो इस नरक में है