हां उसका नाम है शंम्मो, मोहल्ले के लड़के उससे शंम्मो जान कहते हैं हर दिल अजीज है बूढ़े भी उसे भाभी कहना पसंद करते हैं उम्र कहीं यही कोई 31 32 के आसपास गेहूं रंग खूबसूरत सा बदन जैसे इंद्रलोक की कोई अप्सरा.मोहल्ले मैं यही कोई 5 साल पहले रहने आई थी अपने अधेड़ पति के साथ जो देखने में कभी-कभी उसका पिता लगता है मोहल्ले में जहां से भी गुजरती है कोई औरत प्यार से ऊपरी दिखावे के लिए बोलती हैै तो कोई मन ही मन गालियां देती है शंम्मो की एक बेटी है जिसे पढ़ने केेे लिए दूसरे