संघर्ष से सफलता तक का सफर

(197)
  • 1.4k
  • 486

जीवन में हर किसी के सपने होते हैं।लेकिन हर सपना आसानी से पूरा नहीं होता।कभी हालात रास्ता रोकते हैं, कभी लोग हिम्मत तोड़ते हैं, और कभी हमारी अपनी असफलताएँ हमें पीछे धकेल देती हैं।पर असली विजेता वही होता है, जो बार-बार गिरकर भी उठता है और अपनी मंज़िल तक पहुँचता है।यह कहानी है एक छोटे कस्बे के साधारण लड़के राघव की।सपनों की शुरुआतराघव का सपना था कि वह एक वैज्ञानिक बने और देश के लिए कुछ बड़ा करे।वह एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था, जहाँ ना अच्छे शिक्षक थे और ना ही प्रयोगशालाएँ।घर की हालत ऐसी थी कि कभी-कभी दो