वो रास्ता

  • 99

---वो रास्ता लेखक – विजय शर्मा एरी---अध्याय 1 – खतरनाक मोड़कार ने तेज़ी से एक नुकीले मोड़ को काटा और सामने से आती बस से बाल-बाल बच गई। टायर चीख पड़े, दिल धड़कने लगे, और कुछ क्षण के लिए समय थम-सा गया।“ओए राघव! तेरी ड्राइविंग देखकर तो भगवान भी छुट्टी पर चला जाए,” समीर ने सीट पकड़ते हुए चिल्लाया।राघव ने हँसते हुए कहा, “अरे यार, टेंशन मत लो… सब कंट्रोल में है।”“कंट्रोल?” अनन्या ने आंखें तरेरीं, “अगर बस ड्राइवर ने ब्रेक ना मारा होता तो आज हमारी फोटो अखबार में छप रही होती।”मीरा ने धीरे से कहा, “यात्रा की शुरुआत ही