रहस्यों की परछाई - 10

Episode 10: परछाइयों का शिकंजासुरंग से बाहर निकलते ही आरव और नैना ने पहली बार गहरी साँस ली। ऊपर आसमान में चाँद था, और उसकी ठंडी रोशनी उन दोनों के थके हुए चेहरों पर पड़ रही थी।लेकिन उनके हाथ अब खाली नहीं थे—उनके पास वो diary और crystal sphere था, जो society के अस्तित्व और रहस्यों का प्रमाण थे।नैना ने diary को बैग में छिपाते हुए कहा,“ये चीज़ें हमें सही जगह तक पहुँचा सकती हैं… या मौत के मुँह में भी ले जा सकती हैं।”आरव ने गंभीर स्वर में कहा,“अब ये हमारी जिम्मेदारी है। हमें इन्हें सुरक्षित रखना होगा और