रहस्यों की परछाई - 8

  • 699
  • 342

Episode 8: गुप्त मार्ग और अगला जालदीवार के भीतर बने उस गुप्त passage में घुसते ही आरव और नैना दोनों ने राहत की साँस ली। पीछे society का masked warrior रह गया था, लेकिन उसकी गूँज अब भी उनके कानों में बज रही थी—“तुम सच्चाई से भाग नहीं सकते… हम हर जगह हैं।”पासेज़ की हवा नम और बर्फ़ जैसी ठंडी थी। दीवारों से पानी की बूंदें लगातार टपक रही थीं और जमीन पर कीचड़ बन रही थी। torch की रोशनी में दोनों के साये लंबे होते जा रहे थे।“आरव,” नैना ने धीमे स्वर में कहा, “क्या तुम्हें लगता है यह