जंगल में एक आदमी सिगरेट पीते हुवे गाड़ी से बाहर आता हैं । उसके हाथ में एक पिस्तौल हैं। वो उस लड़की को एक गुमनाम अड्डे पे घसीटते हुवे लेके जाता हैं । जिसमें उसका मुंह कपड़े से बांध कर ले जा रहा था। Mr राठौड़ चिता की चेहरे पे शिकन आगइ हैं । फोन बजता हैं । ACP Ranvir। लिखा हुआ आता हैं । फोन उठा कर: जय हिंद सिर ,हा sir अभी जाता हूं वहां पे।ACP ने उसको शहर में नेता जी की सिक्योरिटी के लिए जाना हैं ऐसा ऑर्डर किया ।अब बच्ची को ढूंढे या नेता की