सबसे पहले सभी पाठकों से क्षमा चाहती हूं कि कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण या अंक आने में बहुत समय लगा जिसका मुझे अत्यंत खेद है अब सभी अंक नियमित रूप से आएं इसकी पूरी कोशिश रहेगीमाधव और उसका फ्रेंड सुयश पार्टी हॉल में जाते हैं तो देखते प्रोग्राम शुरू हो चुका है कॉलेज की ब्यूटीफुल गर्ल नैंसी और अरनव दोनों मिलकर डांस कर रहे थे होते हैं जो किसी क्लासिक सॉन्ग पर होता है और थोड़ी देर बाद पूरे क्लास में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज आती है बीच-बीच में सभी फाइनल स्टूडेंट को पुरस्कार भी दिया जा रहा होता