-अध्याय 13 – बीमारी, गरीबी और रिश्तों की गर्माहटजीवन की राह कभी सीधी नहीं होती। कभी स्वास्थ्य गिराता है, कभी गरीबी कसौटी पर कसती है, और कभी रिश्ते सुकून दे जाते हैं। तनु के जीवन का यह दौर भी कुछ ऐसा ही रहा।---बीमारी का सायाएक दिन स्कूल में तनु की तबीयत अचानक बिगड़ गई।सुबह से ही उसका पेट गड़बड़ था, पर वह जिद करके स्कूल चली गई।कक्षा में बैठते-बैठते उसका चेहरा पीला पड़ गया।टीचर ने देखा तो चिंता में पड़ गईं।उन्होंने तुरंत मधु से कहा—“इसे घर छोड़ आओ, यह बिल्कुल ठीक नहीं लग रही।”गाँव बेलसरा की कच्ची गलियाँ अब भी