1ज़िंदगी सफ़र...अहमदाबाद के थलतेज इलाके में स्थित एक शानदार कॉफी शॉप। 28 मार्च, 2015 की शाम का समय। अभिमन्यु सिंह अपनी बिजनेस मीटिंग खत्म करके बाहर निकल रहा था। 45 साल की उम्र में भी उसकी शख्सियत इतनी प्रभावशाली थी कि कोई भी शरमा जाएं। गहरे भूरे बाल, क्लीन शेव, ट्रिम की हुई मूंछें और अच्छी तरह से सजा हुआ सूट, वह बिल्कुल आकर्षक लग रहा था। अपनी महंगी मर्सिडीज कार की ओर बढ़ते हुए वह मोबाइल में कुछ चेक कर रहा था।अचानक, उसी की कार के पास एक और महंगी ऑडी कार पार्क हुई। उसमें से एक महिला बाहर