मेरे विचार से दुःख क्या है? दुख एक ऐसा अनुभव है जिससे कोई नहीं बचता, लेकिन हर कोई उससे कुछ अलग सीखता है। मन के शब्दों में दुख कोई श्राप नहीं, बल्कि आत्मा को जानने का एक अवसर है। यह लेख उन विचारों का संग्रह है जो न केवल एक व्यक्ति की संवेदनाओं को दर्शाते हैं, बल्कि एक पूरे दर्शन की ओर संकेत करते हैं।दुख का सार:“दुःख वो नहीं है, जो हमें होता है,दुख वो है जो हम अपने मन में घटाते हैं,बार बार दोहराते हैं।और जब हम उसे देखना सीख जाएं–तो वह दुख नहीं रहता, ज्ञान बन जाता है।” 1.दुःख एक