⭐ 2000 शब्दों की प्रेरणादायक शायरी ⭐भाग 1 – संघर्ष (लगभग 400 शब्द)कभी अँधेरों में चलना पड़ता है,कभी तूफ़ानों से लड़ना पड़ता है,कभी गिरकर फिर संभलना पड़ता है,कभी टूटकर फिर जुड़ना पड़ता है।ज़िंदगी कोई सीधी राह नहीं,यहाँ हर मोड़ पर इम्तिहान है,जो डर गया, वो हार गया,जो डटा रहा, वही महान है।लोग कहेंगे तू नहीं कर सकता,समय कहेगा अभी तेरा वक़्त नहीं,लेकिन तू कहे,"मेरा यकीन मुझसे बड़ा है,मेरा सपना अभी ज़िंदा है।"...भाग 2 – सपने (लगभग 400 शब्द)सपने वो नहीं जो नींद में आते हैं,सपने वो हैं जो नींद ही उड़ा लेते हैं,सपने वो हैं जो आँखों में चमक बनते