ड्रैगन प्रिंस यश - 2

  • 210
  • 78

यशवंत पर गुस्से से चिल्लाते हुए अमरान के हाथ का दर्द और भी बढ़ गया, जिसके चलते उसकी आँखों से आँसू बहने लगे और वो लडखडाते हुए कुछ कदम पीछे हट गया।अमरान के इस तरह चिल्लाने से अब आसपास खडे सभी students यशवंत को हैरानी से देखकर गहरी सोच में पड गए। उन्हें लगने लगा कि यशवंत ने इस मुकाबले को जीतने के लिए कोई चाल चली होंगी।लेकिन मुकाबले के मैदान के एक हिस्से पर खडे यशवंत ने तो जैसे सबको पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया। उसने अमरान की दर्द भरी चीख सुनकर धीरे धीरे अपनी आस्तीन को पीछे