त्रिशा की बात सुनकर उसकी मां कल्पना बोली," बेटा!!!! यह डर तो हमेशा हर लड़की को होता है।।।।।।। हर लड़की की कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ ख्वाहिश होती ही है और उसके साथ डर भी होता ही है। अगर राजन तुम्हें ठीक नहीं लगा तो कोई बात नहीं बेटा हम तुम्हारे साथ कोई जबरदस्ती नहीं करेंगें।।।।" "राजन ना सही तो कोई और सही लड़को कि कमी थोड़ी ही है लेकिन बेटा जिस डर कि बात तुम कर रही ही हो वो तो तब भी तुम्हारे आगे रहेगा ही ना।।।। " " सड़क पर चलने से एक्सीडेंट होने का डर रहता है तो