पंजाब की धरती हमेशा से वीरता और सेवा की कहानियों से भरी रही है। इसी मिट्टी ने एक ऐसी बेटी को जन्म दिया जिसने अपनी मेहनत और संकल्प से भारतीय पुलिस सेवा तक का सफर तय किया। यह कहानी है अमनत मान की, जो बचपन से ही अपने अलग सपनों के लिए जानी जाती थी। गाँव की गलियों में खेलती एक साधारण बच्ची जब समाज की अन्यायपूर्ण स्थितियों पर सवाल पूछती थी, तब शायद किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि यही जिज्ञासा उसे एक दिन पूरे देश की प्रेरणा बना देगी। अमनत का बचपन अनुशासन और जिज्ञासा से भरा