दिल का सैयारा

(194)
  • 1.5k
  • 600

लेखिका:  मलीहा चौधरी °°°°°°°° कहानी का परिचय यह कहानी सिर्फ़ एक لڑकी "ग़ज़ल" की नहीं है, बल्कि उन तमाम दिलों की दास्तान है जो मोहब्बत करते हैं, उम्मीद रखते हैं और फिर भी हालात और मजबूरियों के हाथों हार जाते हैं।ग़ज़ल — एक निडर, बाग़ी और ज़िन्दगी को अपने तरीके से जीने वाली लड़की, जिसकी रूह में दर्द भी है और हिम्मत भी।जीयान — एक सच्चा चाहने वाला, मगर अपनी माँ और समाज के बोझ तले दबा हुआ इंसान।दोनों की मोहब्बत सच्ची थी, मगर हालात ने उन्हें जुदाई का तोहफ़ा दिया।ग़ज़ल की आँखों में सपने थे, दिल में मोहब्बत थी और