दोस्तों… ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सच है कि यहाँ किसी को भी सब कुछ आसानी से नहीं मिलता। हर इंसान, चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए, उसकी शुरुआत हमेशा ज़ीरो से ही हुई है। फर्क बस इतना होता है कि कोई बीच रास्ते हार मान लेता है, और कोई मंज़िल तक डटा रहता है।जरा सोचो, जब एक बीज को मिट्टी में डाला जाता है तो पहले वो अंधेरे में दबता है। मिट्टी का बोझ झेलता है, पानी और धूप का इंतज़ार करता है। लेकिन वो हार नहीं मानता। धीरे-धीरे मिट्टी को तोड़कर बाहर आता है और एक