राज एक बहुत ही व्यस्त इंजीनियर था। उसका हर दिन कंप्यूटर के सामने रिपोर्ट्स, प्रेजेंटेशन और मीटिंग्स में ही गुज़र जाता था। उसके पास अपने बेटे, आठ साल के मोहित के लिए समय ही नहीं था। मोहित हमेशा उससे कोई न कोई सवाल पूछता रहता, "पापा, आसमान नीला क्यों है?", "पापा, चिड़ियाँ उड़ती कैसे हैं?", लेकिन राज हमेशा एक ही जवाब देता, "बेटा, अभी नहीं... बाद में बताता हूँ।" और वह 'बाद' कभी आता ही नहीं था।एक शाम, राज बहुत थका हुआ घर लौटा। मोहित उसके पास एक किताब लेकर दौड़ा, "पापा, आज स्कूल में टीचर ने सूरज के बारे