सम्राट- अपने सच से अनजान - 13

  • 549
  • 195

पिछली कहानी में हमने पढा था की प्रीत आयांशी को उसके मामाजी से मिलवाती है पर बाद में पता चलता है कि वो तो आयांशी के पापा के बचपन के दोस्त हैं। अब आगे..................    सम्राट जब अभिमन्यु को आयांशी का हाथ पकड़े देखता है तो गुस्सा हो जाता है और पास वाली टेबल पर अपना हाथ मारता है जिससे सबका ध्यान उसकी तरफ जाता है। प्रीत जल्दी से सम्राट के पास जाती है और देखती है कि सम्राट के हाथ से खून निकल रहा होता है। विजय जल्दी से फर्स्ट एड बॉक्स  लेकर आता है और प्रीत को दे