गुनाहों की सजा - भाग 17

(16)
  • 660
  • 1
  • 261

नताशा हैरान थी, उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। उसने वरुण की तरफ़ देखते हुए कहा, "तुम मज़ाक कर रहे हो ना वरुण...? यह अचानक तुम्हें क्या हो गया है?" तभी वरुण ने कहा, "मेरा बचपन का दोस्त तेजस यहाँ पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी कर रहा है। वह आईजी की रैंक का आदमी है। मुझे सिर्फ़ यह रिकॉर्डिंग उस तक पहुँचानी पड़ेगी। बस उतना ही काफ़ी होगा। हो सकता है फिर तुम्हारी भाभी माही और उसका परिवार भी तुम्हारे भाई रीतेश के खिलाफ गवाही दे दें। नताशा, तुम तलाक के विषय में मत सोचना वरना...!" नताशा