छाया प्यार की - 23

  • 633
  • 255

(छाया और काशी परीक्षा की टेंशन में थीं, पर नंदिता की मदद से संभल गईं। छाया ने मेहनत से पढ़ाई कर आत्मविश्वास पाया। परीक्षा के बाद परिवार संग घूमने गई, तभी विशाल ने उसे होटल बुलाया। वहाँ किसी और लड़की संग उसका सरप्राइज देखकर छाया आहत हुई।)ठाकुर और बक्सीर घर लौटी तो नौकरी का काॅल आया लेकिन उसने किसी नौकरी के लिए एप्लाई ही नहीं किया था। परिवार ने मना किया, पर इंस्पेक्टर ठाकुर के आश्वासन से छाया वहां गई। ऑफिस में शक गहराया और अंदर पहुँचकर उसने देखा कि सबके पीछे उसकी जानी-पहचानी औरत ही थी – वही उसकी