(दो साल बाद प्रिया भीम रियल एस्टेट में असफल कर्मचारी साबित हो रही है। जुनैजा उसे निकालने ही वाला था कि अचानक नए सीनियर मैनेजर तरुण खन्ना आते हैं और सभी को ट्रेनिंग व नौकरी की गारंटी देते हैं। इसी बीच वे कंपनी का नया ट्रेनर बुलाते हैं—कुणाल राठौड़। प्रिया उसे देखकर सन्न रह जाती है, जबकि कुणाल की आँखों में सवाल और दर्द है। दोनों की मुलाक़ात में अतीत की टीस साफ़ झलकती है। प्रिया घबराकर बचने की कोशिश करती है, पर कुणाल उसे सीधे काम के बहाने टकराव में खींच लेता है। अब उनका रिश्ता नए इम्तिहान से