(यह अध्याय दो साल बाद की कहानी को आगे बढ़ाता है। प्रिया अब भीम रियल एस्टेट में काम कर रही है और नौकरी बचाने के लिए दबाव झेल रही है, जबकि रिया IAS की तैयारी में जुटी है। उधर कुणाल, अपनी सफलता के बावजूद प्रिया की यादों में टूट चुका है और यक़ीन करता है कि उसने उसे कभी धोखा नहीं दिया। मां ललिता उसके विवाह के लिए दबाव डालती है, मगर वह प्रिया की तलाश में नैनीताल पहुँचता है। गिरीश उस पर पुराने धोखों के आरोप लगाता है। नैनीताल की सड़कों पर, एक पल के लिए कुणाल को लगता