शिक्षक, हमारे जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान रखते हैं। हम अपने माता पिता के बाद किसी से कुछ सीखते हैं तो वह हमारे शिक्षक ही होते हैं। जीवन की गहराइयों के साथ किताबी ज्ञान से रूबरू हमें हमारे शिक्षक ही करवाते हैं।हम मां बोलना तो घर से ही सीख जाते हैं, लेकिन जीवन पथ पर काम आने वाले शब्दो को बोलना और उनका सही इस्तेमाल करना हम अपने टीचर्स से ही सीखते हैं।आज वक्त थोड़ा बदल गया है, लेकिन फिर भी शिक्षकों की जरूरत हम सबको आज भी उतनी ही है। डिजिटल पढ़ाई के लिए भी हमें शिक्षकों की उतनी