कर्नल का कोर्ट मार्शल -देवेन्द्र कुमारकर्नल एम.पी. सिंह, पी.वी.एस.एम को फौज से रिटायर हुए लगभग 10/12 वर्ष हो चुके थे| रिटायर होने के बाद उन्होंने दिल्ली में द्वारका सेक्टर 7 की ‘आर्मी नेवी एयरफ़ोर्स कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में एक तीन बेडरूम का फ्लैट खरीद लिया था, वे इस हाउसिंग सोसाइटी के मेम्बर बहुत पहले, सर्विस करते समय ही, बन गए थे| सोसाइटी बहुत बड़ी और अच्छी थी| वहां रहने वाले अधिकांश सदस्य कुछ कुछ कर्नल जैसी ही पृष्ठभूमि के थे, अर्थात आर्मी, नेवी या एयर फ़ोर्स से रिटायर हुए ऑफिसर्स, हालाकि कुछ सिविलियन भी धीरे धीरे आते जा रहे थे, पर दबदबा वहां फौजियों का ही चल रहा था| सोसाइटी की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष एयर फ़ोर्स के रिटायर्ड वाईस मार्शल, उपाध्यक्ष एक ब्रिगेडियर थे| एमपी सिंह भी कमेटी के एक माननीय सदस्य थे, वे इस कार्य में बहुत उत्साह से लगे रहते थे| उनकी पत्नी सुमन को उनका यह मैनेजमेंट का कार्य ज्यादा पसंद नहीं था न ही वे अन्य फौजियों