"हाय मॉम, कैसी है आप?""बेटा मैं ठीक हूँ, तू ठीक है ना। ""क्या मॉम!ऑलवेज सेम क्वेश्चन रिपीट!हद है माँ, पहले रटती थी कि खाना खाया नहीं खाया, दिन कैसा गया तेरा और अब तू ठीक है ना, तू ठीक है ना। नो मैं बिल्कुल ठीक नहीं हूँ, बहुत असुरक्षित हूँ।""रेखा बच्चे नाराज नहीं होते, माँ हूँ मैं तेरी!""आई नो मॉम!आई लव यू, फ्री होते आपको कॉल बैक करती हूँ, इमरजेंसी मे पेशेंट कि भीड़ है।""ओहके बेटा, टेक केयर!"फोन कटते रेखा ने एक लम्बी गहरी सास लीं और इमरजेंसी के बाहर, गेट से ही भीड़ का जायजा लेते हुए मन ही