"प्रेम, परंपरा और परिपूर्णता की कहानी" गोल रोटी—सुनने में जितनी साधारण, बनाने में उतनी ही कठिन! यह भारतीय रसोई की वह कारीगरी है, जिसे हर नवविवाहिता से लेकर अनुभवी गृहिणी तक परिपूर्ण बनाने की कोशिश करती है। लेकिन रोटी का यह गोल आकार सिर्फ भूख मिटाने का जरिया नहीं, बल्कि उसमें छिपा होता है प्रेम, परंपरा और पूर्णता का संदेश।गोल रोटी भारतीय संस्कृति का एक अटूट हिस्सा है। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक, गोल रोटियाँ हर पीढ़ी की यादों में बसती हैं। हर माँ की एक ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी भी उसकी तरह परफेक्ट गोल रोटियाँ बनाए, क्योंकि रोटियाँ