️ भाग 15 – "मूल और मुखौटा" स्थान: दिल्ली - परित्यक्त रेल टनल, Phase II लैब का आंतरिक चेंबर तारीख: 25 फ़रवरी 2031 - शाम 4:27---⏳ पिछला भाग:टीम को जस्सी ने PROJECT RAAHAT की असलियत दिखाई।आरव ने देखा कि उसका नाम "Prototype 01" के रूप में दर्ज है।तनाव के बीच रघु और बाली ने सच उगल दिया - वे दरअसल उसी सिस्टम के वफ़ादार हैं।अब सामना होना तय है।--- टूटे रिश्तों की राखकमरे में एक अजीब-सी गूँज थी।सभी हथियारबंद खड़े थे।नज़रें एक-दूसरे को भेद रही थीं।अरमान की सांसें तेज़ थीं।> "तो ये सब… शुरुआत से धोखा था?"रघु की आवाज़ ठंडी