वो जो मैं नहीं था - 13

  • 216

️ भाग 13 - "सिस्टम का चेहरा" स्थान: दिल्ली - पुराने रेल टनल का आख़िरी छोर तारीख: 25 फ़रवरी 2031 - शाम 4:05---⏳ पिछला भाग:टीम PROJECT RAAHAT की टनल में आगे बढ़ी।नयी लड़की सिया यादव साथ आई।टनल की दीवारों पर PROJECT RAAHAT के बच्चों को हथियार बनाने वाले प्रतीक मिले।और फिर मैकेनिकल आवाज़ गूंजी-> “PROJECT RAAHAT - Phase II Initiated.”--- धातु का दरवाज़ाटनल के गहरे हिस्से में जो दरवाज़ा खुला था, वहाँ से नीली-सी रोशनी बाहर फैल रही थी।सबने हथियार कसकर पकड़े।विराट ने इशारे से टीम को पोज़िशन दी।लेकिन दरवाज़े से जो बाहर आया…वो कोई मशीन या दुश्मन नहीं था—बल्कि